ETV Bharat / state

रायसेन: मंडी प्रबंधन और व्यापारियों के बीच चल रहा विवाद सुलझा - silwani news

सिलवानी में दो दिनों से कृषि उपज मंडी प्रबंधन व व्यापारियों के बीच चल रहा विवाद मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में सुलझ गया है.

Dispute between the market management and traders in Raisen resolved
मंडी प्रबंधन व व्यापारियों के बीच चल रहा विवाद सुलझा
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:47 PM IST

रायसेन। जिले के सिलवानी में दो दिनों से कृषि उपज मंडी प्रबंधन व व्यापारियों के बीच चल रहा विवाद मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में सुलझ गया है. व्यापारियों अपनी जिद छोड़कर बुधवार से अनाज की नीलामी कार्य में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं. इस तरह दो दिनों से चल रहे विवाद का पटापेक्ष हो गया है. विवाद के चलते किसानों को खासी दिक्कत हो रही थी. कृषि उपज मंडी में अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी व मंडी प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी.

व्यापारियों ने मंडी सचिव व तीन अन्य कर्मचारियों को हटाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को मांग पत्र देकर अनिश्चित अनाज नीलामी कार्य का बहिष्कार कर दिया था. अनाज की नीलामी ना होने से अंचल के गांवों से विक्रय के लिए अनाज लेकर आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि जब तक मांग पत्र में उल्लेखित कर्मचारियों को सिलवानी से नहीं हटाया जाता तब तक मंडी में अनाज की नीलामी नहीं की जाएगी.

मंडी प्रबंधन व व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में दोनों पक्षों की बैठक आयोजित की और दोनों पक्षों को गंभीरता से सुना. एसडीएम ने व्यापारियों की मांग पर जांच उपरांत कार्रवाई का भरोसा दिलाकर काम पर लौटने की बात कही है.

रायसेन। जिले के सिलवानी में दो दिनों से कृषि उपज मंडी प्रबंधन व व्यापारियों के बीच चल रहा विवाद मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में सुलझ गया है. व्यापारियों अपनी जिद छोड़कर बुधवार से अनाज की नीलामी कार्य में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं. इस तरह दो दिनों से चल रहे विवाद का पटापेक्ष हो गया है. विवाद के चलते किसानों को खासी दिक्कत हो रही थी. कृषि उपज मंडी में अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी व मंडी प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी.

व्यापारियों ने मंडी सचिव व तीन अन्य कर्मचारियों को हटाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को मांग पत्र देकर अनिश्चित अनाज नीलामी कार्य का बहिष्कार कर दिया था. अनाज की नीलामी ना होने से अंचल के गांवों से विक्रय के लिए अनाज लेकर आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि जब तक मांग पत्र में उल्लेखित कर्मचारियों को सिलवानी से नहीं हटाया जाता तब तक मंडी में अनाज की नीलामी नहीं की जाएगी.

मंडी प्रबंधन व व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में दोनों पक्षों की बैठक आयोजित की और दोनों पक्षों को गंभीरता से सुना. एसडीएम ने व्यापारियों की मांग पर जांच उपरांत कार्रवाई का भरोसा दिलाकर काम पर लौटने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.