रायसेन। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले के समस्त नगरीय निकायों में 23 फरवरी को एक साथ साइकिल रैली आयोजित की जा रही है. कलेक्टर भार्गव ने इस संबंध में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को साइकिल रैली आयोजन के संबंध में निर्देश दिए हैं.
- साइकिल रैली का आयोजन
इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर में 23 फरवरी को सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से स्वच्छता का संदेश देने के लिए साइकिल रैली आयोजित होगी, जो मुख्य मार्ग से होते हुए खेल स्टेडियम पर समाप्त की जाएगी. बता दें कि रैली में 15 से 30 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी शामिल होंगे. रैली के समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
- स्वच्छता का दिया जाएगा संदेश
बैठक में कलेक्टर भार्गव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए रैली में समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने साइकिल रैली में शिक्षण संस्थान, एनएसएस, एनसीसी, यूथ क्लब, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारी वर्ग, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को भी जोड़ने के निर्देश दिए. इस दौरान स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया जाएगा और सहभागियों को स्वच्छता संकल्प दिलाया जाएगा एवं शपथ पत्र भरवाया जाएगा.
रैली के दौरान स्थानीय पुलिस बल एवं वॉलिंटियर्स के सहयोग से ट्रैफिक व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा. बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे.