ETV Bharat / state

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, कोरोना रोकथाम की बनी रणनीति

जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विधायक रामपाल सिंह ने की.

author img

By

Published : May 19, 2021, 9:11 AM IST

Crisis Management Group Meeting
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

रायसेन। बेगमगंज-विकासखंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से राज्य सरकार अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है. साथ ही बड़ी तत्परता से आवश्यक कदम भी उठाये जा रहे हैं. इसी के चलते जिला, ब्लॉक, नगर, ग्राम पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुपों का गठन भी अब किया गया हैं. जिसमें अधिकारियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया है. सभी की सलाह और सहयोग से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की रणनीति बनाकर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

विधायक की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

विधायक रामपाल सिंह ने कहा की कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो अदृश्य है, यदि एक व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हो जाता है, वह यदि खुलेआम घूमता है, तो सैकड़ों लोग इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं, जिस प्रकार शहर में व्यवस्थाओं के चलते हमने काफी सुधार किया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकता है कि घर-घर जाकर टीम सर्वे करे. सर्दी, खासी, बुखार वाले व्यक्तियों का चयन कर किल कोरोना के तहत दवाईयों की किट दी जाए, साथ ही गंभीर मरीज को तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल में लाकर इलाज कराया जाए, ताकि यह बीमारी गांव में न फैले.

किल कोरोना अभियान घर-घर पहुंचाने की कही बात

किल कोरोना अभियान के तहत गांवों में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के सदस्यों की थर्मल स्कीनिंग, स्वास्थ की जांच उपरांत उन्हें मेडिकल कीट देने की बात कही, विधायक ने गांवों में कोरोना पॉजिटिव निकले संक्रमितों को होम आइसोलेट करने की बजाय उन्हें पंचायत मुख्यालयों पर संस्थागत क्वारंटाइन कराने की बात कही. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने कहा कि प्रशासन के नियमों का ग्रामवासियों को पालन करवाएं, महत्वपूर्ण रूप से वैक्सीन का कार्य गांव में चल रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति जागरूकता की कमी देखी जा रही है, वहीं गांव में कार्यक्रमों के साथ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बीमारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं ताकि हम शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भी सुरक्षित रख सकें.

60 पंचायतों के सरपंच से वर्चुअल संवाद

बैठक में सभी 60 पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों से वर्चुअल संवाद हुआ. इसमें कोरोना किल कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए नल जल योजना और सिंचाई संबंधी कोरोना मरीजों की जानकारी ली. जल समस्या के समाधान के लिए अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौरसिया और जनपद सीईओ बलवान सिंह मुवासे को निर्देश दिए, बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के बारे में डॉक्टर संदीप यादव से जानकारी लेकर उनकी संख्या दवाओं की व्यवस्था ऑक्सीजन स्टाक, ठीक होने वाले मरीजों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए, जो भी व्यवस्थाएं होंगी. समय से पहले बताएं पूरी कराई जाएगी.

रायसेन। बेगमगंज-विकासखंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से राज्य सरकार अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है. साथ ही बड़ी तत्परता से आवश्यक कदम भी उठाये जा रहे हैं. इसी के चलते जिला, ब्लॉक, नगर, ग्राम पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुपों का गठन भी अब किया गया हैं. जिसमें अधिकारियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया है. सभी की सलाह और सहयोग से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की रणनीति बनाकर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

विधायक की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

विधायक रामपाल सिंह ने कहा की कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो अदृश्य है, यदि एक व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हो जाता है, वह यदि खुलेआम घूमता है, तो सैकड़ों लोग इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं, जिस प्रकार शहर में व्यवस्थाओं के चलते हमने काफी सुधार किया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकता है कि घर-घर जाकर टीम सर्वे करे. सर्दी, खासी, बुखार वाले व्यक्तियों का चयन कर किल कोरोना के तहत दवाईयों की किट दी जाए, साथ ही गंभीर मरीज को तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल में लाकर इलाज कराया जाए, ताकि यह बीमारी गांव में न फैले.

किल कोरोना अभियान घर-घर पहुंचाने की कही बात

किल कोरोना अभियान के तहत गांवों में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के सदस्यों की थर्मल स्कीनिंग, स्वास्थ की जांच उपरांत उन्हें मेडिकल कीट देने की बात कही, विधायक ने गांवों में कोरोना पॉजिटिव निकले संक्रमितों को होम आइसोलेट करने की बजाय उन्हें पंचायत मुख्यालयों पर संस्थागत क्वारंटाइन कराने की बात कही. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने कहा कि प्रशासन के नियमों का ग्रामवासियों को पालन करवाएं, महत्वपूर्ण रूप से वैक्सीन का कार्य गांव में चल रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति जागरूकता की कमी देखी जा रही है, वहीं गांव में कार्यक्रमों के साथ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बीमारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं ताकि हम शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भी सुरक्षित रख सकें.

60 पंचायतों के सरपंच से वर्चुअल संवाद

बैठक में सभी 60 पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों से वर्चुअल संवाद हुआ. इसमें कोरोना किल कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए नल जल योजना और सिंचाई संबंधी कोरोना मरीजों की जानकारी ली. जल समस्या के समाधान के लिए अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौरसिया और जनपद सीईओ बलवान सिंह मुवासे को निर्देश दिए, बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के बारे में डॉक्टर संदीप यादव से जानकारी लेकर उनकी संख्या दवाओं की व्यवस्था ऑक्सीजन स्टाक, ठीक होने वाले मरीजों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए, जो भी व्यवस्थाएं होंगी. समय से पहले बताएं पूरी कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.