ETV Bharat / state

रोकेंगे-टोकेंगे, तभी कोरोना से बचेंगे: मास्क और दो गज की दूरी है जरूरी - mask

कोरोना वालेंटियर्स ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया. रोको-टोको अभियान के तहत वालेंटियर्स ने लोगों को मास्क लगाने और दो गज दूरी बनाए रखने की अपील की.

corona-volunteers-appeal-to-people-wear-mask
रोको-टोको अभियान के तहत मास्क लगाने की अपील
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:57 AM IST

रायसेन। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना वॉलेंटियर्स ने जन-जागरूकता अभियान चलाया. जिले के सभी गांवों और नगरों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वालेंटियर्स ने कई गतिविधियों के जरिए लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया. वॉलेंटियर्स लोगों को समझा रहे हैं, कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें घरों में रहना है और शासन-प्रशासन का सहयोग करना है.

कोरोना से बचाने के लिए लोगों को किया जागरुक

मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वॉलेंटियर और उनके सहयोगी नगरीय निकायों और गांवों के लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में विस्तार से समझाइश दे रहे हैं. वालेंटियर्स और मेंटर्स गांवों में कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी स्लोगन, जानकारियां दीवारों पर लिख रहे हैं. लोगों से उनका पालन करने की अपील भी की जा रही हैं. दुकानों के सामने गोले बनाते हुए दो गज की दूरी का पालन करने, मास्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करने और बार-बार हाथों को धोने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. इससे प्रेरित होकर लोग भी उनका सहयोग कर रहे हैं और कोरोना के चलते सावधानियों का पालन कर रहे हैं.

किराये पर सिस्टम! ऑक्सीजन लगा महिला को ठेले पर सुला निकल पड़े बाप-बेटे

कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की दी नसीहत

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइन की जानकाी ग्रामीणों को दी गई. वॉलेंटियर लोगों की जानकारी दे रहें हैं कि कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के घर से बाहर नहीं निकलेगा. ना ही शासन की गाइडलाइन का उल्लघंन करेगा.कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वालेंटियर्स अपने-अपने गांव, कस्बे, नगर और शहर में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

रोको-टोको अभियान के तहत मास्क लगाने की अपील

कोरोना वालेंटियर्स ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को रोकते-टोकते हुए मास्क लगाने के लिए कहा. रोको- टोको अभियान के अंतर्गत जिले में लगभग 680 वालेंटियर्स ने लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया. इसी प्रकार जिले में आज कोरोना वालेंटियर्स ने लगभग 470 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर ले जाकर कोविड वैक्सीन लगवाई.

रायसेन। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना वॉलेंटियर्स ने जन-जागरूकता अभियान चलाया. जिले के सभी गांवों और नगरों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वालेंटियर्स ने कई गतिविधियों के जरिए लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया. वॉलेंटियर्स लोगों को समझा रहे हैं, कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें घरों में रहना है और शासन-प्रशासन का सहयोग करना है.

कोरोना से बचाने के लिए लोगों को किया जागरुक

मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वॉलेंटियर और उनके सहयोगी नगरीय निकायों और गांवों के लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में विस्तार से समझाइश दे रहे हैं. वालेंटियर्स और मेंटर्स गांवों में कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी स्लोगन, जानकारियां दीवारों पर लिख रहे हैं. लोगों से उनका पालन करने की अपील भी की जा रही हैं. दुकानों के सामने गोले बनाते हुए दो गज की दूरी का पालन करने, मास्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करने और बार-बार हाथों को धोने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. इससे प्रेरित होकर लोग भी उनका सहयोग कर रहे हैं और कोरोना के चलते सावधानियों का पालन कर रहे हैं.

किराये पर सिस्टम! ऑक्सीजन लगा महिला को ठेले पर सुला निकल पड़े बाप-बेटे

कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की दी नसीहत

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइन की जानकाी ग्रामीणों को दी गई. वॉलेंटियर लोगों की जानकारी दे रहें हैं कि कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के घर से बाहर नहीं निकलेगा. ना ही शासन की गाइडलाइन का उल्लघंन करेगा.कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वालेंटियर्स अपने-अपने गांव, कस्बे, नगर और शहर में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

रोको-टोको अभियान के तहत मास्क लगाने की अपील

कोरोना वालेंटियर्स ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को रोकते-टोकते हुए मास्क लगाने के लिए कहा. रोको- टोको अभियान के अंतर्गत जिले में लगभग 680 वालेंटियर्स ने लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया. इसी प्रकार जिले में आज कोरोना वालेंटियर्स ने लगभग 470 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर ले जाकर कोविड वैक्सीन लगवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.