रायसेन। राजधानी भोपाल से जबलपुर प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव एवं मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष यास्मीन शेरानी रायसेन जिले के उदयपुरा में कुछ देर के लिए रुके. यहां दोनों नेता पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बृजकिशोर तिनगुरिया के गृह पर रुके और मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सरकार पर कई सवाल उठाए. अरुण यादव ने कहा कि सीएम शिवराज केवल घोषणावीर है. दिनभर घोषणाए ही करते रहते हैं.
कांग्रेस अपने वादे निभाती है : कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री लफ्फेबाज हैं, जो प्रदेश साढ़े 3 लाख करोड़ के कर्जे में है, उस प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लाने की क्या जरूरत थी. चुनाव आते ही नई-नई स्कीम आती हैं. हमारी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि हम 1500 रुपये प्रत्येक महिला को देंगे. ₹500 में गैस सिलेंडर देंगे. किसानों का कर्ज माफ करेंगे. पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. 100 यूनिट बिजली माफ होगी. ये वादे कांग्रेस के हैं और कमलनाथ सरकार के दौरान साबित हो गया कि हम जो वादे करते हैं उसे निभाते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
महिला उत्पीड़न में एमपी अव्वल : अरुण यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश महिला उत्पीड़न में देश में नंबर वन आता है. यहां पर महिला सुरक्षित कहां हैं. ऐसे मुख्यमंत्री से आप क्या आशा करेंगे. वहीं, कांग्रेस जो कहती है वो करती है, इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी ने कहा कि ये सभी योजनाएं शिवराज सिंह ने चुराई हैं. लाड़ली बहना योजना में कमलनाथ की योजना को देखकर एक हजार किया और तीन हजार कर रहे हैं. तब सरकार कहां थी, अब सीएम शिवराज कैसे जाग गए. शिवराज ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया, जब उनको पता लगा कि कि उनकी सरकार जाने वाली है तो महिलाओं को लॉलीपॉप देना शुरू कर दिया.