रायसेन : एक सौतेले भाई ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और दूसरे भाई को कुल्हाड़ी मार घायल कर दिया. जिसे भोपाल रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रायसेन जिले के देवरी थाने का मामला
ग्राम इटुआ में मृतक चंद्रहास अपने खेत पर काम कर रहा था. लेकिन इसी दौरान वहां उसका सौतेला भाई दीपक और मां लीलाबती पहुंच गए. जिसके बाद दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी मारकर चंद्रहास की हत्या कर दी. वहीं मृतक के छोटे भाई रोहित को कुल्हाड़ी मार कर घायल कर दिया. घायल को गंभीर अवस्था मे भोपाल रैफर किया गया है. वहीं आरोपी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को दे दिया हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि कुछ समय जमीन का बंटवारा हुआ था. जिसको लेकर अक्सर परिवार में विवाद रहता था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.