रायसेन। शनिवार नर्मदा नदी में नाव पलट गई थी. जिसमें 9 लोग सवार थे. नाव पलटने के बाद 6 लोग तो बच कर आ गए थे, लेकिन हादसे में डूबे तीन लोग वापस नहीं आ सके थे. रविवार को लापता हुए तीनों यात्रियों के शव बरामद कर लिया है. जिसमें 28 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय पुरुष और 3 वर्षीय बच्चा शामिल है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक तीनों लोग नरसिंहपुर के निवासी है.
शनिवार को हुआ था हादसा
दरअसल शनिवार को दोपहर उदयपुरा के ग्राम बांसखेड़ा से एक भंडारा पूजन कार्यक्रम के लिए 9 लोग छोटी सी नाव में सवार होकर नर्मदा नदी पार कर रहे थे. नाव ओवरलोड होने से अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सभी लोग पानी में डूब गए. 6 लोग तैरकर और लोगों की मदद से बाहर निकाल लिए गए. वहीं 3 लोग लापता थे. जिनसे शव रविवार को बरामद किए. मृतक का नाम देवेंद्र सिंह अहिरवार (28) निवासी महगवां, अंगूरी बाई (28) और वर्ष 3 वर्षीय गोविंदा अहिरवार निवासी जमाड़ा है.
मछुआरों के कारण होते है हादसे
एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि नाव से 9 लोग नदी पार कर रहे थे. नाव पलटने से तीन लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गई. तीनों लोग नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा क्षेत्र के निवासी हैं. ऐसे हादसों का कारण मछुआरे होते है, जो छोटी नावों से लोगों को नदी पार करा देते हैं. ऐसे लोगों को हिदायत दी जाएगी. जिससे इस तरह की घटना आगे ना हो. लिखित में आदेश भी जारी किए जाएंगे.
जिंदगी बचाने का जोखिम! वैक्सीनेशन के लिए नर्मदा नदी की लहरों से टकरा रहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी