रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील में लॉकडाउन के चलते अन्य प्रदेशों से आकर फंस गए मजदूर की जांच के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां सिलवानी के बालक उत्कृष्ट विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. गरीब प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मांजरेकर और उनकी टीम आगे आई है.
सिलवानी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मांजरेकर और उनकी टीम की उपस्थिति में प्रवासी मजदूरों और गरीब परिवारों जो बाहर से आए हुए हैं, उन्हें राशन किट दिया गया. जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन, मसाले बांटे गए. वहीं प्रिंस समैया जिला अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बताया कि, ये कार्य निरन्तर जारी रहेगा.
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जहां मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5,735 हो गई है. वहीं पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,12,335 तक पहुंच गई है. जिनमें से 45,422 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस विषम परिस्थिति में कई समाजसेवी गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जो गरीबों को राशन पानी का वितरण कर रहे हैं. प्रशासन भी गरीब मजदूरों का लगातार हर संभव मदद कर रहा है.