रायसेन। सांची विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी पत्नी और दोनों बेटों के साथ मतदान करने पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी रायसेन के वार्ड क्रमांक 12 के मतदान केंद्र क्रमांक 240 पर मतदान करने पहुंचे.
मतदान से पहले डॉ. चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा चौधरी ने उन्हें तिलक लगाकर आरती उतारी. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से मेरे 35 साल से संबंध हैं. मैं चाहे किसी पद पर रहूं यहा ना रहूं लेकिन क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ हूं.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मेरे उनसे पारिवारिक रिश्ते हैं, मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जनता मेरा चुनाव करेगी. वहीं सांची विधानसभा 142 के 365 मतदान केंद्रों पर अब तक 29 प्रतिशत मतदान हुआ है.