रायसेन। भोपाल संभागायुक्त कविन्द्र कियावत एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने संभागायुक्त कविन्द्र कियावत को स्वास्थ्य सेवाओं सहित कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और बचाव के लिए की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया. संभागायुक्त ने ओपीटी, आईसीयू और स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए लोगों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में सीएमएचओ को निर्देश दिए.
पढ़े: कलेक्टर ने बाजरा खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण, कमियों को सुधारने के दिए निर्देश
संभागायुक्त कविंद्र कियावत अंबाडी ग्राम पंचायत भी पहुंचे, जहां उनके साथ कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने ग्राम पंचायत भवन की व्यवस्था देखकर सचिव लक्ष्मीनारायण शाक्य, सहायक सचिव पंकज बेदी की तारीफ की. वहीं दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां डॉक्टर सहित आधा स्टाफ नदारद पाया गया. इस संबंध में संभागायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ को अप-डाउन नहीं करने की हिदायत दी थी. इसी के साथ उन्होंने गर्भवती महिलाओं और मरीजों का हालचाल जाना.