रायसेन। प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं रायसेन में भी हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, वहीं बारना नदी में नर्मदा नदी का बैक वाटर आने से पुल पर 2 फीट पानी आ गया है.
पुल पर पानी आने से नेशनल हाईवे-12 भोपाल जबलपुर मार्ग बंद हो गया है, साथ ही बरेली की निचली बस्तियों को बाढ़ की चपेट में आने से पहले खाली कराने के लिए बरेली एसडीएम बृजेंद्र रावत ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं बता दें की जिले की नर्मदा,तेदुंनी,खाड़,बेतवा नदी सहित दर्जनों नाले उफान पर हैं.