रायसेन। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों और उनके अधिकारों के संरक्षण के साथ ही समाज के वंचित, शोषित वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अजाक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का. मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) की जिला इकाई द्वारा रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी शामिल हुए.
प्रभुराम चौधरी ने अजाक्स की तारीफ
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर पूरे समाज के कल्याण और बेहतरी के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को शिक्षित और जागरूक बनाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अजाक्स अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर काम कर रहा है.
योजनाओं की दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अजाक्स में छोटे से लेकर सभी बड़े अधिकारी, कर्मचारी सदस्य हैं. वे भी यह सुनिश्चित करें कि इस वर्ग के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं. उनका लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं के लिए प्रारंभ की गई पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के पथ विक्रेताओं के लिए भी पीएम स्ट्रीट वेंडर प्रारंभ की गई.