रायसेन। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की रायसेन जिले के दीवान गंज के छोटे से गांव देवरी में फिल्म की शूटिंग होना है. जिसके लिए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के लोगों के साथ दीवानगंज पहुंचे. यहां पर उनकी फिल्म के कुछ दृश्यों को फिल्माया गया. लोगों को जब अपने पसंदीदा एक्टर्स मिथुन चक्रवर्ती के मौजूद होने की खबर लगी तो हजारों की संख्या में लोग मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने के लिए खड़े हो गए. घंटों इंतजार करने के बाद प्रशंसकों को मिथुन की झलक देखने को मिली.
ढाबे पर हुई शूटिंग: इस दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही मिथुन चक्रवर्ती के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने एक्टर और प्रशंसकों के बीच एक दायरा बनाए रखा. फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपनी आगामी फिल्म बेहिसाब की शूटिंग के लिए आए हुए थे. शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती एक मोटरसाइकिल पर सवार दिखाई दिए, जिसके बाद ग्राम देवरी में जय गिरिराज अन्नपूर्णा ढाबे पर कई घंटों तक फिल्म के दृश्यों को फिल्माया गया. इस बीच जैसे ही शूटिंग खत्म हुई मिथुन चक्रवर्ती अपनी गाड़ी पर सवार होकर जाते नजर आए.
Also Read: फिल्म शूटिंग से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें |
20 दिन तक होगी शूटिंग: बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म बेहिसाब की शूटिंग अगले 20 दिनों तक रायसेन जिले के विभिन्न स्थानों पर की की जाएगी. मध्य प्रदेश बॉलीवुड के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. एमपी में पिछले पांच सालों में 180 के करीब फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग्स हो चुकी है. कह सकते हैं कि बॉलीवुड को मध्य प्रदेश भा रहा है.