ETV Bharat / state

फिल्म 'बेहिसाब' की शूटिंग के लिए रायसेन पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, लाइट कैमरा एक्शन से गूंजा देवरी गांव

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपनी आने वाली फिल्म बेहिसाब की शूटिंग के लिए रायसेन जिले के दीवानगंज में पहुंचे. ग्राम देवरी में एक ढाबे पर फिल्म की शूटिंग हुई. शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और मिथुन की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे.

Actor Mithun Chakraborty reached Raisen
बेहिसाब की शूटिंग के लिए रायसेन पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 2:05 PM IST

शूटिंग के लिए रायसेन पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

रायसेन। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की रायसेन जिले के दीवान गंज के छोटे से गांव देवरी में फिल्म की शूटिंग होना है. जिसके लिए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के लोगों के साथ दीवानगंज पहुंचे. यहां पर उनकी फिल्म के कुछ दृश्यों को फिल्माया गया. लोगों को जब अपने पसंदीदा एक्टर्स मिथुन चक्रवर्ती के मौजूद होने की खबर लगी तो हजारों की संख्या में लोग मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने के लिए खड़े हो गए. घंटों इंतजार करने के बाद प्रशंसकों को मिथुन की झलक देखने को मिली.

ढाबे पर हुई शूटिंग: इस दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही मिथुन चक्रवर्ती के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने एक्टर और प्रशंसकों के बीच एक दायरा बनाए रखा. फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपनी आगामी फिल्म बेहिसाब की शूटिंग के लिए आए हुए थे. शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती एक मोटरसाइकिल पर सवार दिखाई दिए, जिसके बाद ग्राम देवरी में जय गिरिराज अन्नपूर्णा ढाबे पर कई घंटों तक फिल्म के दृश्यों को फिल्माया गया. इस बीच जैसे ही शूटिंग खत्म हुई मिथुन चक्रवर्ती अपनी गाड़ी पर सवार होकर जाते नजर आए.

Also Read: फिल्म शूटिंग से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें

20 दिन तक होगी शूटिंग: बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म बेहिसाब की शूटिंग अगले 20 दिनों तक रायसेन जिले के विभिन्न स्थानों पर की की जाएगी. मध्य प्रदेश बॉलीवुड के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. एमपी में पिछले पांच सालों में 180 के करीब फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग्स हो चुकी है. कह सकते हैं कि बॉलीवुड को मध्य प्रदेश भा रहा है.

शूटिंग के लिए रायसेन पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

रायसेन। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की रायसेन जिले के दीवान गंज के छोटे से गांव देवरी में फिल्म की शूटिंग होना है. जिसके लिए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के लोगों के साथ दीवानगंज पहुंचे. यहां पर उनकी फिल्म के कुछ दृश्यों को फिल्माया गया. लोगों को जब अपने पसंदीदा एक्टर्स मिथुन चक्रवर्ती के मौजूद होने की खबर लगी तो हजारों की संख्या में लोग मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने के लिए खड़े हो गए. घंटों इंतजार करने के बाद प्रशंसकों को मिथुन की झलक देखने को मिली.

ढाबे पर हुई शूटिंग: इस दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही मिथुन चक्रवर्ती के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने एक्टर और प्रशंसकों के बीच एक दायरा बनाए रखा. फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपनी आगामी फिल्म बेहिसाब की शूटिंग के लिए आए हुए थे. शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती एक मोटरसाइकिल पर सवार दिखाई दिए, जिसके बाद ग्राम देवरी में जय गिरिराज अन्नपूर्णा ढाबे पर कई घंटों तक फिल्म के दृश्यों को फिल्माया गया. इस बीच जैसे ही शूटिंग खत्म हुई मिथुन चक्रवर्ती अपनी गाड़ी पर सवार होकर जाते नजर आए.

Also Read: फिल्म शूटिंग से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें

20 दिन तक होगी शूटिंग: बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म बेहिसाब की शूटिंग अगले 20 दिनों तक रायसेन जिले के विभिन्न स्थानों पर की की जाएगी. मध्य प्रदेश बॉलीवुड के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. एमपी में पिछले पांच सालों में 180 के करीब फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग्स हो चुकी है. कह सकते हैं कि बॉलीवुड को मध्य प्रदेश भा रहा है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.