रायसेन। अपने ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.16 मई को आरोपी जीतेन्द्र ठाकुर ने अपनी पत्नी, बेटे,माता,पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या की थी. जिसको पुलिस ने 72 घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
बरेली थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम घाट सेमरी में 16 मई की रात को जीतेन्द्र ठाकुर ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए उसकी कुल्हाड़ी से मार-मार कर हत्या कर दी और बीच बचाव करने आए माता-पिता और मासूम बेटे की भी कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार था, जिसकी बरेली पुलिस द्वारा टीम बनाकर जगह-जगह घेराबंदी की जा रही थी और बरेली पुलिस ने 72 घंटों के भीतर आरोपी जीतेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब वह घटना को अंजाम दिया तो कुछ गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए थे. उनसे बचने के लिए आरोपी ने देसी कट्टे से फायर भी किया था. आरोपी का बड़ा बेटा 6 वर्ष मामा के यहां था जिस कारण एक बेटा घटना का शिकार होने से बच गया.