रायसेन। फिल्मी स्टाइल में युवती ने पानी की टंकी के ऊपर से कूद कर सुसाइड कर ली. बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा कहासुनी को लेकर गुस्से में पानी की टंकी से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या की. जब युवती कूदने की कोशिश कर रही थी उस वक्त पुलिस और परिजन युवती को समझाते रहे लेकिन आखिरकार युवती ने सभी की बातों को नजरअंदाज करते हुए फिल्मी स्टाइल में कूदकर आत्महत्या कर ली.
100 फीट ऊंची टंकी से लगाई छलांग
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई. स्थानीय लोगों और परिजनों की समझाइश के बाद भी युवती नीचे उतरने के लिए नहीं मानी. इस बात की खबर पुलिस को भी लग गई. पुलिस भी आनन-फानन में तैयारी के साथ पहुंची, लेकिन युवती ने किसी की एक ना सुनी और कूदकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक घटना शाम चार बजे की है. जिस टंकी से कूदकर युवती ने सुसाइड किया है वह 100 फिट ऊंची है. वहीं युवती टेका पार वार्ड एक के पेट्रोल पंप के पीछे की रहने वाली थी.
मां की डांट के बाद उठाया कदम
एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि मृतक युवती के माता पिता ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि 3 बजे के आसपास किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिससे वह नाराज हो गई और घर से गुस्से में निकलकर सीधे पानी की टंकी पर चढ़ गई. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि युवती गुस्से की तेज थी. परिजनों के मुतबिक छोटे बच्चों के साथ खेलने पर जब मां ने उसे फटकार लगाई तो वह इस बात से नाराज होकर घर से चली गई और यह कदम उठा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.