रायसेन। बेगमगंज सुल्तानगंज में रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां हम उम्र चचेरे ससुर ने बहू के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बहू के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
देश में जगह-जगह महिलाओं के साथ आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं रिश्तों को तार-तार करने का एक मामला अमोली गांव में सामने आया है. गांव में रहने वाली एक महिला के साथ उसके ससुर ने दुष्कर्म को अंजाम दिया.
पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश
घटना से परेशान पीड़िता ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. 7 दिन बाद होश आने के बाद महिला ने पूरा घटनाक्रम अपने पति को बताया. जिसके बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.