ETV Bharat / state

धू-धूकर जली 70 लाख की लग्जरी कार, गाड़ी में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान - A sudden fire in a luxury car

रायसेन में इंदौर से घूमने आए हरजीत सिंह माइकल की लग्जरी कार में अचानक आग लग गई. जिसके बाद कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

लग्जरी कार
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:51 PM IST

रायसेन। इंदौर से घूमने आए पर्यटक की 70 लाख की लग्जरी कार में भीषण आग लग गई. कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसा नेशनल हाईवे 69 पर उमरिया गांव के पास हुआ.

धू-धूकर जली 70 लाख की लग्जरी कार

इंदौर निवासी हरजीत सिंह माइकल, भीमबेटका, रातापानी और दाहोद घाट घूमकर वापस इंदौर जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 69 पर उमरिया गांव के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद हरजीत सिंह ने कार की स्पीड कम कर कार रोकी, लेकिन रुकते ही कार में आग लग गई.

देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार मालिक हरजीत सिंह का कहना है कि उनकी मर्सिडीज कार की कीमत करीब 70 लाख रुपए थी. फिलहाल कार में आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.

रायसेन। इंदौर से घूमने आए पर्यटक की 70 लाख की लग्जरी कार में भीषण आग लग गई. कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसा नेशनल हाईवे 69 पर उमरिया गांव के पास हुआ.

धू-धूकर जली 70 लाख की लग्जरी कार

इंदौर निवासी हरजीत सिंह माइकल, भीमबेटका, रातापानी और दाहोद घाट घूमकर वापस इंदौर जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 69 पर उमरिया गांव के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद हरजीत सिंह ने कार की स्पीड कम कर कार रोकी, लेकिन रुकते ही कार में आग लग गई.

देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार मालिक हरजीत सिंह का कहना है कि उनकी मर्सिडीज कार की कीमत करीब 70 लाख रुपए थी. फिलहाल कार में आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.

Intro:रायसेन-इंदौर से घूमने आए पर्यटक की मर्सिडीज कार में आग लग गई वही कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान। Body:इंदौर से घूमने आए पर्यटक की मर्सिडीज कार में आग लग गई इस कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इंदौर निवासी हरजीत सिंह माइकल इंदौर से भीम बेटिका रातापानी और दाहोद घाट घूम कर वापस इंदौर जा रहे थे तभी नेशनल हाईवे 69 पर उमरिया गांव के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा जैसे ही कार की स्पीड कम की गई और रुकते रुकते ही कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। उधर कार मालिक हरजीत सिंह का कहना है कि उनकी मर्सिडीज कार क्रमाक एमपी09 डब्लू ए 0009 की कीमत करीब 70 लाख रुपए थी। हालांकि जांच में लगी आग की जांच की जा रहा है । Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.