रायसेन। जिले के सिलवानी में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. बता दें कि जिले के सिलवानी में कोरोना के 7 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 5 लोग नगरीय क्षेत्र के होली चौक और एक बुधवारा बाजार से है. वहीं शेष 1 मरीज नगर के लगे ग्रामीण क्षेत्र नीगरी का निवासी है. बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे नगर में हडकंप मच गया है.
सिलवानी में लगातार कोरोना को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. जिसके चलते लोग मास्क लगाना भी नहीं चाहते हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं.
वहीं पुलिस सतर्कता बरत रही है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार इसे लेकर चेकिग अभियान चला रही है. दुकानदारों से भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.