रायसेन। बरेली जेल में कोरोना वायरस का कहर बरपा है. जेल में एक साथ 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इतनी बड़ी तादाद में जेल में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का प्रदेश में ये पहला मामला है. कोरोना संक्रमित मरीजों में 63 कैदी और 3 प्रहरी शामिल हैं. मंडीदीप थाने में भी कोरोना बम फूटा है. थाने में पदस्थ एक महिला समेत 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
बरेली जेल में बंद कैदियों में खांसी-बुखार की शिकायत होने पर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट हैरान करने वाली है. जांच रिपोर्ट में 63 कैदी और और 3 प्रहरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
रायसेन में जिले में सोमवार को 72 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. स्वस्थ होने के बाद तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. रायसेन जिले में अब तक 217 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 111 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट जुके हैं. 106 मरीजों का इलाज जारी है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं मध्यप्रदेश में सोमवार को 710 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 23310 हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 738 हो गया है, अब तक प्रदेश में 15684 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 6888 मरीज एक्टिव हैं.