रायसेन। सिलवानी अनुभाग में रूके 572 श्रमिकों को वाहनों के जरिए उनके गृह नगर भेजा गया. इसके साथ ही सिलवानी एसडीएम एलके खरे ने जानकारी दी कि संस्थागत कॉरेंटाइन सेंटर मदरसा दारूल उलूम फारूकिया में भर्ती चार लोगों की कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर जाने की अनुमति देते हुए होम कॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं. 27 अप्रैल को चार अधिगृहित बसों और तीन निजी वाहनों के माध्यम से छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, सिवनी, शहडोल, कटनी जिले के 572 श्रमिकों को उनके गृह नगर भेजा गया.
ये सभी श्रमिक सिलवानी तहसील के ग्रामों में रूके हुए थे. इन सभी श्रमिकों का बीएमओ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिन वाहनों में उन्हें भेजा गया उसे सेनिटाइज भी किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी में बीएमओ द्वारा 15 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए.
अनुभाग में 27 अप्रैल तक कुल 48 व्यक्ति संस्थागत कॉरेंटाइन हैं. एसडीएम के निर्देशन में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन के 137 पैकेट तैयार कराकर मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए.