रायसेन। वैसे तो जिला अस्पताल हमेशा से अपनी लापरवाहियों के चलते सुर्खियों में बना रहा है, लेकिन इस बार जिला चिकित्सायल के डॉक्टरों ने महिला के गर्भाशय से तीन किलो की गठान सफलतापूर्वक निकाली. इस महिला को लंबे समय से रक्तस्राव और खून की कमी की बीमारी थी. बीमारी के कारण महिला को लगातार पेट दर्द होता रहता था, जिसके चलते उसे कुछ समय पहले भोपाल भी रेफर किया गया था, लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते वह वापस अपने घर आ गई थी.
मंगलवार को अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते पीड़ित महिला का ब्लड प्रेशर लगातार कम हो रहा था, जिसकी वजह से जिला चिकित्सालय में आपात स्थिति में उसका ऑपरेशन करना पड़ा. उसके गर्भाशय से तीन किलो की गठान निकाली गई. इस ऑपरेशन को जिला चिकित्सालय की अनुभवी महिला चिकित्सक डॉ. प्रीति बाला और महिला रोग चिकित्सक डॉ. दीपक गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ संपन्न किया.