भोपाल। विधानसभा उपचुुनाव को लेकर सूबे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में कई तरह रंग देखने मिल रहे हैं. इंदौर के बाद आज रायसेन से करीब कांग्रेस के 200 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के नेतृत्तव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के नेतृत्व में करीब 200 कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे, जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी सिंधिया समर्थक नेता हैं और सत्ता परिवर्तन के दौरान ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.
आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव होना है. ऐसे में प्रभु राम चौधरी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. इसके पहले इंदौर के सांवेर में मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्तव में कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वाइन की थी.
-
आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में रायसेन जिले के 200 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभु राम चौधरी व विधायक श्री रामपाल सिंह उपस्थित रहे। pic.twitter.com/3M65CLilqt
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में रायसेन जिले के 200 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभु राम चौधरी व विधायक श्री रामपाल सिंह उपस्थित रहे। pic.twitter.com/3M65CLilqt
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 23, 2020आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में रायसेन जिले के 200 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभु राम चौधरी व विधायक श्री रामपाल सिंह उपस्थित रहे। pic.twitter.com/3M65CLilqt
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 23, 2020
वहीं इस बारे में एमपी बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज विष्णुदत्त शर्मा और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में रायसेन जिले के 200 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रभु राम चौधरी व विधायक रामपाल सिंह मौजूद रहे.