पन्ना। जिले के पवई सहित पूरे क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली विभाग की कटौती से लोग काफी परेशान हैं. बिजली के आने का न तो कोई समय है और न ही जाने का, जिससे नगर के लोगों में विधुत विभाग के प्रति काफी गुस्सा है.
बिजली कटौती से परेशान नगर के युवाओ ने तेज बारिश के बीच सड़कों पर उतरकर विरोध जाहिर किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए एसडीएम दफ्तर पहुंचे. जहां सामने बैठकर विधुत विभाग और जिला प्रशासन होश में आओ के नारे लगाते हुए टीवी फोड़ कर विरोध-प्रदर्शन किया.
विरोध जताने के बाद नगर के युवाओं ने एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर विधुत विभाग के मनमाने तरीके से कटौती पर रोक लगाने, कटौती का समय निर्धारित करने, मेंटिनेंस के नाम पर कटौती पर अंकुश लगाने और मेंटिनेंस के पहले लोगों को सूचना देने जैसे मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की.