पन्ना। सिमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखी एक्स-रे मशीन कई सालों से बंद पड़ी धूल खा रही है, जिससे एक्स-रे कराने वाले मरीजों को 50-70 किमी. दूर दमोह, हटा, पवई, पन्ना जाना पड़ता है. जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतें होती हैं. मरीजों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है.
गौरतलब है कि सिमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैसे ही डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का अभाव है, जिसके चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाऐं सुदृढ़ नहीं हो पा रही हैं. वहीं जब इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक्स-रे मशीन चलाने कर्मचारी नहीं है. वरिष्ठ अधिकारियों को लेख किया गया है, जैसे ही कर्मचारी आता है, वैसे ही एक्स-रे मशीन चालू कर दी जाएगी.