पन्ना। पवई तहसील के ग्राम टिकरिया में एक 60 वर्षीय महिला की इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतका सुशीला बाई रैकवार अपना इलाज कराने के लिए टिकरिया में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास आई थी. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पर मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मौत की पिकनिक: वॉटर फॉल में डूबे दो छात्र
रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
मृतका की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत हो गई. मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की गई है. इस मामले में डॉक्टर शाह नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजवीर लोहिया ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ही पता लगेगा की मौत किस कारण से हुई है.