पन्ना। गुनौर तहसील के सहिलवारा गांव के ग्रामीणों की समस्याएं प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. ऊपर से जब वे जनपद कार्यालय में सीईओ सतीश सिंह नागवंशी के यहां फरियाद लेकर पहुंचे तो निराशा ही हाथ लगी. इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सीईओ ने उनके साथ बदसलूकी की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया.
फरियादी के मुताबिक उनकी बस्ती में बारिश के चलते पानी भर रहा है क्योंकि रामराज कंस्ट्रक्शन ने वहां जो रोड बनाया था, उससे नालियां बंद सी हो गई हैं. इसी सिलसिले में शिकायत लेकर जनपद कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन जनपद सीईओ ने उन्हें डांट-डपटकर भगा दिया. जिसके बाद ग्रामीण एसडीएम सुरेश कुमार के दफ्तर पहुंचे और आप बीती सुनाई. एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
ग्रामीण पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं, जिस पर गुनौर एसडीओपी पीयूष मिश्रा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि, जनपद सीईओ सतीश सिंह नागवंशी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे, वे काफी दिनों से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा. किसी भी तरह की कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की गई है.