ETV Bharat / state

शिकायत करने पर जनपद CEO ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर भगायाः ग्रामीण

पन्ना के सहिलवारा गांव के ग्रामीणों ने गुनौर जनपद सीईओ सतीश सिंह नागवंशी पर अभद्रता करने और जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 9:28 AM IST

Complainant
फरियादी

पन्ना। गुनौर तहसील के सहिलवारा गांव के ग्रामीणों की समस्याएं प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. ऊपर से जब वे जनपद कार्यालय में सीईओ सतीश सिंह नागवंशी के यहां फरियाद लेकर पहुंचे तो निराशा ही हाथ लगी. इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सीईओ ने उनके साथ बदसलूकी की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया.

ग्रामीणों ने जनपद CEO लगाए गंभीर आरोप

फरियादी के मुताबिक उनकी बस्ती में बारिश के चलते पानी भर रहा है क्योंकि रामराज कंस्ट्रक्शन ने वहां जो रोड बनाया था, उससे नालियां बंद सी हो गई हैं. इसी सिलसिले में शिकायत लेकर जनपद कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन जनपद सीईओ ने उन्हें डांट-डपटकर भगा दिया. जिसके बाद ग्रामीण एसडीएम सुरेश कुमार के दफ्तर पहुंचे और आप बीती सुनाई. एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ग्रामीण पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं, जिस पर गुनौर एसडीओपी पीयूष मिश्रा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि, जनपद सीईओ सतीश सिंह नागवंशी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे, वे काफी दिनों से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा. किसी भी तरह की कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की गई है.

पन्ना। गुनौर तहसील के सहिलवारा गांव के ग्रामीणों की समस्याएं प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. ऊपर से जब वे जनपद कार्यालय में सीईओ सतीश सिंह नागवंशी के यहां फरियाद लेकर पहुंचे तो निराशा ही हाथ लगी. इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सीईओ ने उनके साथ बदसलूकी की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया.

ग्रामीणों ने जनपद CEO लगाए गंभीर आरोप

फरियादी के मुताबिक उनकी बस्ती में बारिश के चलते पानी भर रहा है क्योंकि रामराज कंस्ट्रक्शन ने वहां जो रोड बनाया था, उससे नालियां बंद सी हो गई हैं. इसी सिलसिले में शिकायत लेकर जनपद कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन जनपद सीईओ ने उन्हें डांट-डपटकर भगा दिया. जिसके बाद ग्रामीण एसडीएम सुरेश कुमार के दफ्तर पहुंचे और आप बीती सुनाई. एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ग्रामीण पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं, जिस पर गुनौर एसडीओपी पीयूष मिश्रा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि, जनपद सीईओ सतीश सिंह नागवंशी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे, वे काफी दिनों से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा. किसी भी तरह की कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की गई है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.