पन्ना। जिले शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गरीब व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला गंभीर इसलिए है क्योंकि गरीब व्यक्ति के साथ मारपीट किसी और ने नहीं बल्कि गांव के सचिव ने की है, जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने थाना शाहनगर में की लेकिन पुलिस ने सचिव को बचाते हुए अन्य साथियों पर मुकदमा कायम कर अपनी भूमिका अदा कर दी. जिसके बाद पीड़ित आज गांव से करीब 100 किलोमीटर दूर से जिला मुख्यालय आया और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.
मामला पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर ग्राम ढेसाई के सचिव ने मामूली पारिवारिक विवाद के पीछे एक गरीब अधेड़ व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित व्यक्ति ने पन्ना कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि उसके परिवार में आपसी जमीनी विवाद के पीछे आए दिन झगड़ा होता रहता था, गांव के सचिव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर उसके साथ व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की है.
जिसकी शिकायत उसने शाहनगर थाने में जाकर की लेकिन शाहनगर पुलिस ने सचिव का नाम एफआईआर में लिखा और उसके अन्य साथियों पर मुकदमा कायम कर लिया. पुलिस में शिकायत करने बाद सचिव के द्वारा व्यक्ति को धमकियां दी जा रही है, जिससे पन्ना कलेक्टर के पास पहुंचकर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है, हालांकि पन्ना कलेक्टर ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही है.