ETV Bharat / state

पन्ना में योगी आदित्यनाथ की जनसभा में उमड़ा विशाल जन सैलाब, कांग्रेस पर जमकर बरसे UP के सीएम - MP News

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जनसभा करने पन्ना जिले के पवई पहुंचे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

UP CM Yogi Jansabha in Powai of panna
पन्ना में योगी आदित्यनाथ की सभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 4:40 PM IST

पन्ना/अशोकनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पन्ना पहुंचे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को पन्ना जिले की पवई से बीजेपी के पूर्व विधायक व वर्तमान प्रत्याशी प्रहलाद लोधी के समर्थन में योगी ने प्रचार किया. यहां योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. यूपी के सीएम ने कहा कि भाजपा ने एक बीमारू राज्य को विकासशील राज्य बनाया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ: बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने एमपी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि एमपी की शिवराज सरकार ने हर घर तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया. यहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को 55 साल तक मौका मिला था. लेकिन गरीब कल्याण उनके विकास का एजेंडा नहीं था. भाजपा ने एक बीमारू राज्य को विकासशील राज्य बनाया है. उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, शोषित वर्ग के विकास का केवल बीजेपी ने ही सोचा है. कांग्रेस ने तो केवल उनका उपयोग किया है. योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनजातीय संरक्षण के लिए बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय दिवस के रूप में घोषित किया है. उन्होंने कहा कि वह पवई जनपद आने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं इस दौरान यूपी सीएम ने सभी को भाई-दूज की बधाई भी दी.

  • कांग्रेस को तो 55 से 60 वर्षों तक मौका मिला, लेकिन गरीब-कल्याण उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं था... pic.twitter.com/PTafZrdyrM

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सरकार की तारीफ की: यूपी के सीएम ने कहा कि केदारनाथ हो या काशी विश्वनाथ हमने हर जगह जीर्णोद्धार का काम कराया है. जहां पहले ज्यादा लोग दर्शन करने नहीं जा पाते थे, लेकिन वहां अब श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. वहीं महाकाल लोक का भी जिक्र किया. यूपी के सीएम ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तभी से देश का विकास हो रहा है. अब दुश्मन भी हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता.

  • मध्य प्रदेश में विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं, गरीब-कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से बिना भेदभाव के हर तबके तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है... pic.twitter.com/SW0i3f5U88

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

उन्होंने जनता से हाथ उठाकर संकल्प भी दिलाया कि आगामी मतदान में भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद सिंह लोधी को मतदान करके डबल इंजन की सरकार बनाए. और प्रदेश को इसी तरह विकास के पद पर अग्रसर रखें. यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में पवई जनपद में किसी प्रकार के रोजगार के संसाधन नहीं थे, भाजपा ने जेके सीमेंट प्लांट लगाकर जिले एवं जनपद के युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन सृजित किए. आने वाले समय में भी पूरे जिले में विकास रोजगार के आयाम तैयार होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के संकल्प के कारण ही राम मंदिर संभव हो पाया है.

अशोकनगर सभा करने पहुंचे योगी: बात अगर अशोकनगर की करें तो यहां 18 साल तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान शिवराज सिंह चौहान एक भी बार अशोकनगर नहीं आए. क्योंकि यहां एक मिथक है, कि जो भी मुख्यमंत्री अशोकनगर आता है. उसे अपनी कुर्सी जवानी पड़ती है. लेकिन इन सभी मिथक को नजर अंदाज करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोक नगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अशोक नगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. साथ ही उन्होंने अशोकनगर में पैदा होने वाले सुजाता गेहूं की जमकर तारीफ की.

कांग्रेस रूपी बोझ ढोने की क्या जरूरत: अशोकनगर प्रत्याशी जजपाल सिंह के समर्थन में आम सभा करने के लिए आज योगी आदित्यनाथ कृषि उपज मंडी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस के नेताओं ने कहा था प्रभु राम और कृष्णा हुए ही नहीं थे. जिन नेताओं ने इस तरह के सवाल किया. भारत देश के लिए इससे बड़ी कालिख और क्या हो सकती है...? वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कांग्रेस होती तो क्या काशी विश्वनाथ धाम, उत्तराखंड में केदारनाथ धाम, मध्य प्रदेश में महालोक धाम और श्री राम भव्य मंदिर का निर्माण हो पाता. कांग्रेस रहती तो आतंकवाद, नक्सलवाद बढ़ते. कांग्रेस के कार्यकाल में देश का सम्मान नहीं बढ़ा सकती, गरिमा और सुरक्षा भी नहीं बढ़ा सकते. जब कांग्रेस हमारी आस्था का सम्मान नहीं करती, तो इस कांग्रेस रूपी बोझ को सिर पर ढोने की आवश्यकता नहीं है. जितनी जल्दी हो सके,इससे मुक्ति पा लेना चाहिए.

पन्ना/अशोकनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पन्ना पहुंचे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को पन्ना जिले की पवई से बीजेपी के पूर्व विधायक व वर्तमान प्रत्याशी प्रहलाद लोधी के समर्थन में योगी ने प्रचार किया. यहां योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. यूपी के सीएम ने कहा कि भाजपा ने एक बीमारू राज्य को विकासशील राज्य बनाया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ: बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने एमपी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि एमपी की शिवराज सरकार ने हर घर तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया. यहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को 55 साल तक मौका मिला था. लेकिन गरीब कल्याण उनके विकास का एजेंडा नहीं था. भाजपा ने एक बीमारू राज्य को विकासशील राज्य बनाया है. उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, शोषित वर्ग के विकास का केवल बीजेपी ने ही सोचा है. कांग्रेस ने तो केवल उनका उपयोग किया है. योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनजातीय संरक्षण के लिए बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय दिवस के रूप में घोषित किया है. उन्होंने कहा कि वह पवई जनपद आने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं इस दौरान यूपी सीएम ने सभी को भाई-दूज की बधाई भी दी.

  • कांग्रेस को तो 55 से 60 वर्षों तक मौका मिला, लेकिन गरीब-कल्याण उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं था... pic.twitter.com/PTafZrdyrM

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सरकार की तारीफ की: यूपी के सीएम ने कहा कि केदारनाथ हो या काशी विश्वनाथ हमने हर जगह जीर्णोद्धार का काम कराया है. जहां पहले ज्यादा लोग दर्शन करने नहीं जा पाते थे, लेकिन वहां अब श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. वहीं महाकाल लोक का भी जिक्र किया. यूपी के सीएम ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तभी से देश का विकास हो रहा है. अब दुश्मन भी हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता.

  • मध्य प्रदेश में विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं, गरीब-कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से बिना भेदभाव के हर तबके तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है... pic.twitter.com/SW0i3f5U88

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

उन्होंने जनता से हाथ उठाकर संकल्प भी दिलाया कि आगामी मतदान में भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद सिंह लोधी को मतदान करके डबल इंजन की सरकार बनाए. और प्रदेश को इसी तरह विकास के पद पर अग्रसर रखें. यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में पवई जनपद में किसी प्रकार के रोजगार के संसाधन नहीं थे, भाजपा ने जेके सीमेंट प्लांट लगाकर जिले एवं जनपद के युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन सृजित किए. आने वाले समय में भी पूरे जिले में विकास रोजगार के आयाम तैयार होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के संकल्प के कारण ही राम मंदिर संभव हो पाया है.

अशोकनगर सभा करने पहुंचे योगी: बात अगर अशोकनगर की करें तो यहां 18 साल तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान शिवराज सिंह चौहान एक भी बार अशोकनगर नहीं आए. क्योंकि यहां एक मिथक है, कि जो भी मुख्यमंत्री अशोकनगर आता है. उसे अपनी कुर्सी जवानी पड़ती है. लेकिन इन सभी मिथक को नजर अंदाज करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोक नगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अशोक नगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. साथ ही उन्होंने अशोकनगर में पैदा होने वाले सुजाता गेहूं की जमकर तारीफ की.

कांग्रेस रूपी बोझ ढोने की क्या जरूरत: अशोकनगर प्रत्याशी जजपाल सिंह के समर्थन में आम सभा करने के लिए आज योगी आदित्यनाथ कृषि उपज मंडी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस के नेताओं ने कहा था प्रभु राम और कृष्णा हुए ही नहीं थे. जिन नेताओं ने इस तरह के सवाल किया. भारत देश के लिए इससे बड़ी कालिख और क्या हो सकती है...? वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कांग्रेस होती तो क्या काशी विश्वनाथ धाम, उत्तराखंड में केदारनाथ धाम, मध्य प्रदेश में महालोक धाम और श्री राम भव्य मंदिर का निर्माण हो पाता. कांग्रेस रहती तो आतंकवाद, नक्सलवाद बढ़ते. कांग्रेस के कार्यकाल में देश का सम्मान नहीं बढ़ा सकती, गरिमा और सुरक्षा भी नहीं बढ़ा सकते. जब कांग्रेस हमारी आस्था का सम्मान नहीं करती, तो इस कांग्रेस रूपी बोझ को सिर पर ढोने की आवश्यकता नहीं है. जितनी जल्दी हो सके,इससे मुक्ति पा लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.