ETV Bharat / state

धारदार हथियार से किसान की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी - हत्या

पन्ना जिले में एक किसान की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

किसान पर किया धारदार हथियार से हमला
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 7:42 PM IST

पन्ना। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में एक किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसान खेत पर रखवाली के लिए सोया था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धारदार हथियार से किसान की हत्या


दरअसल मृतक किसान जाहर लाल प्रजापति ने हरीलाल यादव का खेत बटाई पर लिया है. दोनों रात 10 बजे तक बातें करते रहे. फिर किसान जाहर लाल खेत पर बनी झोपड़ी में चला गया. जहां नींद लगने के बाद किसान पर किसी अज्ञात हमलावार ने तेज धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया.


सुबह हरीलाल यादव जब खेत पर पहुंचा तो घटना की जानकारी लगी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचा शाहनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पन्ना। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में एक किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसान खेत पर रखवाली के लिए सोया था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धारदार हथियार से किसान की हत्या


दरअसल मृतक किसान जाहर लाल प्रजापति ने हरीलाल यादव का खेत बटाई पर लिया है. दोनों रात 10 बजे तक बातें करते रहे. फिर किसान जाहर लाल खेत पर बनी झोपड़ी में चला गया. जहां नींद लगने के बाद किसान पर किसी अज्ञात हमलावार ने तेज धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया.


सुबह हरीलाल यादव जब खेत पर पहुंचा तो घटना की जानकारी लगी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचा शाहनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:स्लग- खेत मे रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी मारकर हत्या,,

एंकर- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम ताला की धटना खेत में रखवाली करने वाले किसान की गत रात्रि के समय सो रहे किसान जाहर लाल प्रजापति पिता किशोरी प्रजापति उम्र 35 निवासी ताला की खेत की रखवाली करने के लिए खेत गया हुआ था जाहर लाल प्रजापति हरीलाल यादव का खेत बंटाई मे लिया हुआ था दोनो रात्रि 10 बजे तक आपस मे रात्रि मे बात करते रहे इसके बाद रात्रि के समय खेत मे बने झोपड़ी नुमा जगह मे ही सो गया सोते समय किसान के ऊपर अज्ञात हमलावर ने तेज धार वाले हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के धाट उतार दिया गया है हमलावर ने तेज धार वाले हथियार से येसा हमला किया कि किसान रजाई कंबल ओढ़ रखा था रज़ाई कंबल को चीरते हुए किसान के सिर मे कई बार हुए जिससे किसान की मौत हो गई जब आज सुबह छेः सात बजे के लगभग हरिलाल यादव पहुंचा आवाज दी जब नही उठा तो पास जा कर देखा तो जाहर लाल प्रजापति लहू-लुहान हलात मे खून से लथ-पथ हालत मे मृत मिला इसकी जानकारी शाहनगर पुलिस को दी जिस पर शाहनगर पुलिस मौका स्थल पहुंच कर मौक़ा मुआयना करते हुए खोजी डांग स्काॅड कुत्ता की भी मदद् ली गई फाॅरेन्सिक टीम ने सैम्पल लिए इसके उपरान्त पंचनामा बना कर शव को पी यम के लिए शाहनगर शव ले आई शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है डाॅ सर्वेश कुमार लोधी बी यम ओ शाहनगर ने पी यम किया गया है डाॅ ने बताया कि मृतक के सिर तीन से चार घाव तेज हथियार से बार किया गया है सिर मे गहरे घाव है शाहनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है
बाइट -परिजन
वाइट बीएस परिहार एसडीओपी पवईBody:स्लग- खेत मे रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी मारकर हत्या,,

एंकर- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम ताला की धटना खेत में रखवाली करने वाले किसान की गत रात्रि के समय सो रहे किसान जाहर लाल प्रजापति पिता किशोरी प्रजापति उम्र 35 निवासी ताला की खेत की रखवाली करने के लिए खेत गया हुआ था जाहर लाल प्रजापति हरीलाल यादव का खेत बंटाई मे लिया हुआ था दोनो रात्रि 10 बजे तक आपस मे रात्रि मे बात करते रहे इसके बाद रात्रि के समय खेत मे बने झोपड़ी नुमा जगह मे ही सो गया सोते समय किसान के ऊपर अज्ञात हमलावर ने तेज धार वाले हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के धाट उतार दिया गया है हमलावर ने तेज धार वाले हथियार से येसा हमला किया कि किसान रजाई कंबल ओढ़ रखा था रज़ाई कंबल को चीरते हुए किसान के सिर मे कई बार हुए जिससे किसान की मौत हो गई जब आज सुबह छेः सात बजे के लगभग हरिलाल यादव पहुंचा आवाज दी जब नही उठा तो पास जा कर देखा तो जाहर लाल प्रजापति लहू-लुहान हलात मे खून से लथ-पथ हालत मे मृत मिला इसकी जानकारी शाहनगर पुलिस को दी जिस पर शाहनगर पुलिस मौका स्थल पहुंच कर मौक़ा मुआयना करते हुए खोजी डांग स्काॅड कुत्ता की भी मदद् ली गई फाॅरेन्सिक टीम ने सैम्पल लिए इसके उपरान्त पंचनामा बना कर शव को पी यम के लिए शाहनगर शव ले आई शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है डाॅ सर्वेश कुमार लोधी बी यम ओ शाहनगर ने पी यम किया गया है डाॅ ने बताया कि मृतक के सिर तीन से चार घाव तेज हथियार से बार किया गया है सिर मे गहरे घाव है शाहनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है
बाइट -परिजन
वाइट बीएस परिहार एसडीओपी पवईConclusion:स्लग- खेत मे रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी मारकर हत्या,,

एंकर- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम ताला की धटना खेत में रखवाली करने वाले किसान की गत रात्रि के समय सो रहे किसान जाहर लाल प्रजापति पिता किशोरी प्रजापति उम्र 35 निवासी ताला की खेत की रखवाली करने के लिए खेत गया हुआ था जाहर लाल प्रजापति हरीलाल यादव का खेत बंटाई मे लिया हुआ था दोनो रात्रि 10 बजे तक आपस मे रात्रि मे बात करते रहे इसके बाद रात्रि के समय खेत मे बने झोपड़ी नुमा जगह मे ही सो गया सोते समय किसान के ऊपर अज्ञात हमलावर ने तेज धार वाले हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के धाट उतार दिया गया है हमलावर ने तेज धार वाले हथियार से येसा हमला किया कि किसान रजाई कंबल ओढ़ रखा था रज़ाई कंबल को चीरते हुए किसान के सिर मे कई बार हुए जिससे किसान की मौत हो गई जब आज सुबह छेः सात बजे के लगभग हरिलाल यादव पहुंचा आवाज दी जब नही उठा तो पास जा कर देखा तो जाहर लाल प्रजापति लहू-लुहान हलात मे खून से लथ-पथ हालत मे मृत मिला इसकी जानकारी शाहनगर पुलिस को दी जिस पर शाहनगर पुलिस मौका स्थल पहुंच कर मौक़ा मुआयना करते हुए खोजी डांग स्काॅड कुत्ता की भी मदद् ली गई फाॅरेन्सिक टीम ने सैम्पल लिए इसके उपरान्त पंचनामा बना कर शव को पी यम के लिए शाहनगर शव ले आई शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है डाॅ सर्वेश कुमार लोधी बी यम ओ शाहनगर ने पी यम किया गया है डाॅ ने बताया कि मृतक के सिर तीन से चार घाव तेज हथियार से बार किया गया है सिर मे गहरे घाव है शाहनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है
बाइट -परिजन
वाइट बीएस परिहार एसडीओपी पवई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.