पन्ना। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में एक किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसान खेत पर रखवाली के लिए सोया था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मृतक किसान जाहर लाल प्रजापति ने हरीलाल यादव का खेत बटाई पर लिया है. दोनों रात 10 बजे तक बातें करते रहे. फिर किसान जाहर लाल खेत पर बनी झोपड़ी में चला गया. जहां नींद लगने के बाद किसान पर किसी अज्ञात हमलावार ने तेज धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया.
सुबह हरीलाल यादव जब खेत पर पहुंचा तो घटना की जानकारी लगी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचा शाहनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.