पन्ना। लापरवाहियों के कारण सुर्खियों में रहने वाला पन्ना जिला जेल एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि यहां फिर एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी है, कैदी मंगूरे अहिरवार आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद था, गुरुवार सुबह विचाराधीन कैदी ने चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया.
कैदी के फांसी लगाने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम, एसडीओपी सहित आला अधिकारी जिला जेल पहुंचे और आरोपी के फांसी लगाने के कारणों की जांच की. जेलर का कहना है कि खुदकुशी की जांच की जा रही है, जांच उपरांत ही कारण स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
![Panna district jail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7475373_thum.jpg)
करीब 6 माह पहले एक आरोपी ने जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, बुधवार को ही सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने मृतक मंगूरे अहिरवार को अवैध रूप से कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायालय ने जेल भेजा था. लेकिन गुरुवार सुबह करीब 9 बजे आरोपी ने फांसी लगा ली, जिसके बाद जिला जेल सहित पन्ना के प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा है.