पन्ना। जिले के शानवी लैंडमार्क में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती शामिल हुईं और लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरुक किया और कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
उमा भारती ने संगोष्ठी के दौरान विवादित बयान दिया और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'हमने कभी प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से नहीं पूछा कि वो हमारे देश में क्यों आये और उन्होंने यहां की नागरिकता ली. उन्होंने कहा कि क्या सोनिया गांधी जी के पिता के बारे में हमने कभी पूछा कि उनके पिता जी इटली की मुसोलिनी की सेना में तानाशाह थे. तो कही आपके परिवार में भी वो तानाशाह की प्रवृत्ति नहीं आ गई.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के मुसलमानों को कांग्रेस पार्टी गुमराह कर रही है. उनकी नागरिकता को इस अधिनियम से कोई खतरा नहीं है, वो इस देश के नागरिक थे और रहेंगे. इस कार्यक्रम में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, पवई विधायक, पन्ना विधायक सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे.