पन्ना। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक जिले की पवई तहसील कोरोना से मुक्त थी, लेकिन शनिवार को दो पंचायत सचिवों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. पंचायत सचिवों को आईसोलेट कर जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया है.
दोनों ही पाॅजिटिव मरीज ग्राम पंचायत के कर्मचारी थे जिस कारण आम जनता से ज्यादा संपर्क में रहे थे. जिनकी संपर्क हिस्ट्री तैयार कर उनकी सैम्पलिंग की कार्रवाई जा रही है. दोनों ही पंचायत सचिव पवई मुख्यालय में अलग-अलग मोहल्लों में किराये के मकान में रहते थे. जिसके बाद उनके मकानों का सील कर आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को आवश्यक दिशा निर्देषों की जानकारी दी जा रही है.