ETV Bharat / state

सबूत छुपाने के लिए हत्या के बाद सिर को नदी में फेंका, जानिए पूरा मामला - Police Officer

पन्ना के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाली रुंझ नदी के पास अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर, पहचान छिपाने के लिए सिर कुचलने की घटना का पन्ना पुलिस ने खुलासा किया है.

पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:10 AM IST

पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाली रुंझ नदी के पास अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर, पहचान छिपाने के लिए सिर कुचलने की घटना का पन्ना पुलिस ने खुलासा किया है.

तीन महीने पहले मिला था शव
9 अगस्त 2019 को रंजन घाट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया. पहचान के लिए काफी कोशिश की गई. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मृतक के पहचान बताने पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के बांदा जिले के बबेरू गांव से राजेश राजपूत नाम का शख्स लापता है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राजेश के परिवारवालों को मृतक की फोटो और उसके कुछ सामान दिखाए जिसे उसके परिजनों ने पहचान लिया

कड़ी मशक्कत के बाद मिले आरोपी
शव की शिनाख्त होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. जांच में उन्हें सूचना मिली की वीरेंद्र और घनश्याम नाम के शख्स ने राजेश की हत्या की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके बहनोई मुन्ना के यहां से हिरासत में लिया.

पुलिस का कहना है कि राजेश की दुश्मनी आरोपी वीरेन और घनश्याम के परिवार के लोगों से पहले से ही चल रही थी. जिसमें मृतक राजेश ने आरोपी के भतीजे बादल की हत्या कर दी थी और दूसरे भतीजे भैयालाल के पैर तोड़ दिए थे. भैया लाल की पत्नी से मृतक के नाजायज संबंध थे, इन्हीं कारणों से आरोपी वीरेंद्र और घनश्याम ने राजेश की हत्या का प्लान दोनों भाइयों ने मिलकर बनाया.

6 अगस्त को पवई गांव से राजेश को दिलासा देकर नरैनी आये वहां से पैदल रुंझ नदी घाट में आरोपी घनश्याम ने अपने भाई वीरेंद्र के साथ मिलकर राजेश को 315 बोर के कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दिया और सिर को नदी में फेंक दिया.

पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाली रुंझ नदी के पास अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर, पहचान छिपाने के लिए सिर कुचलने की घटना का पन्ना पुलिस ने खुलासा किया है.

तीन महीने पहले मिला था शव
9 अगस्त 2019 को रंजन घाट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया. पहचान के लिए काफी कोशिश की गई. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मृतक के पहचान बताने पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के बांदा जिले के बबेरू गांव से राजेश राजपूत नाम का शख्स लापता है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राजेश के परिवारवालों को मृतक की फोटो और उसके कुछ सामान दिखाए जिसे उसके परिजनों ने पहचान लिया

कड़ी मशक्कत के बाद मिले आरोपी
शव की शिनाख्त होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. जांच में उन्हें सूचना मिली की वीरेंद्र और घनश्याम नाम के शख्स ने राजेश की हत्या की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके बहनोई मुन्ना के यहां से हिरासत में लिया.

पुलिस का कहना है कि राजेश की दुश्मनी आरोपी वीरेन और घनश्याम के परिवार के लोगों से पहले से ही चल रही थी. जिसमें मृतक राजेश ने आरोपी के भतीजे बादल की हत्या कर दी थी और दूसरे भतीजे भैयालाल के पैर तोड़ दिए थे. भैया लाल की पत्नी से मृतक के नाजायज संबंध थे, इन्हीं कारणों से आरोपी वीरेंद्र और घनश्याम ने राजेश की हत्या का प्लान दोनों भाइयों ने मिलकर बनाया.

6 अगस्त को पवई गांव से राजेश को दिलासा देकर नरैनी आये वहां से पैदल रुंझ नदी घाट में आरोपी घनश्याम ने अपने भाई वीरेंद्र के साथ मिलकर राजेश को 315 बोर के कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दिया और सिर को नदी में फेंक दिया.

Intro:पन्ना।
एंकर :- पन्ना के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाले रुंझ नदी के पास अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर पहचान छिपाने सिर कुचलने की घटना का आज पन्ना पुलिस ने खुलासा किया है। धर्मपुर थाना अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2019 को रंजन आदि घाट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर अज्ञात मृतक के शव के पंचनामा कार्यवाही बात पीएम करवाया गया ओर पहचान हेतु प्रयास किए गए मृतक के संबंध में कोई पता पुलिस को नहीं चल पा रहा था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त करने के लिए 10 हाजात का इनाम भी घोषित किया गया था 4 माह बाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पवई थाना बबेरू जिला बांदा उत्तर प्रदेश का राजेश राजपूत पिता देशराज राजपूत घटना के समय से गुम है जिसका कोई अता-पता नहीं।


Body:सूचना पर राजेश की मां बाप बहन को अज्ञात मृतक के फोटो और चप्पल दिखाए गए जिसमें मृतक की मां और बहन द्वारा फोटो में मृतक का शव राजेश पिता देशराज राजपूत उम्र 45 साल निवासी पवैया के रूप में की गई। पुलिस के द्वारा मृतक की बहन और माँ से पूछताछ को गई तो पता चला कि मृतक को बउआ उर्फ वीरेंद्र एवं उसका भाई घनश्याम अपने साथ अपने बहनोई मुन्ना के ले गया था।


Conclusion:इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बउआ उर्फ वीरेंद्र एवं घनश्याम की तलाश किया गया जो आरोपी वीरेंद्र और बबुआ के संबंध में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वीरेंद्र और बबुआ एवं घनश्याम अपने बहनोई मुन्ना के यहां हैं जिन्हें बड़ी बंकी में दस्तयाब किया जिससे पूछताछ पर राजेश की हत्या अपने भाई घनश्याम के साथ करना बताया आरोपी से मृतक का मोबाइल जप्त किया गया है पुलिस अधीक्षक पन्ना का कहना है कि राजेश की दुश्मनी आरोपी वीरेन एवं घनश्याम के परिवार के लोग भैया लाल धोबी व बादल धोबी से पूर्व में चल रही थी जिसमें मृतक राजेश द्वारा आरोपी के भतीजे बादल की हत्या कर दी थी एवं दूसरे भतीजे भैयालाल के पैर तोड़ दिए थे वह भैया लाल की पत्नी से मृतक के नाजायज संबंध थे इन्हीं कारणों से आरोपी बउआ और वीरेन पिता बउआ घनश्याम पिता बबुआ ने मृतक राजेश की हत्या का प्लान दोनों भाइयों ने मिलकर बनाया वह दिनांक 6 अगस्त को ग्राम पवई राजेश को दिलासा देकर नरैनी आये वहां से पैदल रुंझ नदी घाट में आरोपी घनश्याम ने अपने भाई वीरेंद्र के साथ मिलकर राजेश को 315 बोर के कट्टे से पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी बचाने के लिए चेहरा को नदी में फेंक दिया और पैसा लेकर अपने यहां रात 2:00 बजे तक के कपड़े हटाने के लिए आग लगाकर जला दिए।
बाईट :- 1 मयंक अवस्थी (पुलिस अधीक्षक पन्ना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.