पन्ना। पिछले वर्ष लगातार बाघों की मौत की वजह से विवादों में रहे पन्ना टाइगर रिजर्व से अब खुशी की खबर सामने आ रही है. नए वर्ष में पन्ना टाइगर रिजर्व में चार नए नन्हे मेहमान आए है. पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्मी व पली बढ़ी बाघिन पी-213 (32) अपने चार नन्हे शावकों के साथ टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को दिखी, कर्मचारियों ने इसका वीडियो भी बनाया. जिस वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है. अब टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 65 से 70 के करीब पहुंच गई है.
वर्ष 2009 में बाघ विहीन हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व में पुनः बाघों के आशियाने को बसाने के लिए बाहर से लाये गए पांच बाघ- बाघिनों से अब पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों से गुलजार हो गया है. फील्ड डायरेक्टर के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघो की संख्या 65 से 70 के करीब पहुंच गई है. बता दें, की पिछले साल लगातार पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों की मौत की वजह से सुर्खियों में रह है. अब नए वर्ष में टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर निकल कर सामने आई है.
पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्मी और पली-बड़ी बाघिन पी-213 (32) ने गहरीघाट परिक्षेत्र में चार शावकों को जन्म दिया है, जो करीब 3 माह के हो गए है. बाघिन द्वारा शावकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करते हुए कैमरा ट्रैप में फोटोग्राफ प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़े-बाघों की मौत के खुलासे में फिसड्डी साबित हो रहा पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन
बाघिन एवं शावकों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है. हाल ही में मॉनिटरिंग दल को बाघिन को चारों शवको के साथ प्रत्यक्ष रूप से देखा है और वीडियो भी बनाया है. अब यह शावक अपनी मां के साथ भ्रमण करने लगे हैं बाघिन व चारों शावक स्वस्थ हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है.