पन्ना। मध्यप्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला पन्ना को माना जाता है और यहां आए दिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही मामला जिला चिकित्सालय में आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती में सामने आया है, जहां पर आवेदन करने वाले अन्य आवेदकों ने चयन प्रक्रिया में धांधली कर भर्ती करने के आरोप लगाए हैं और इसकी शिकायत कलेक्टर से की है.
बता दें कि ये मामला पन्ना नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 का है, जहां पर आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन किए गए थे, जिसमें अंकों के आधार पर चयन होना था और नियम था कि आवेदकों का उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है. लेकिन आवेदकों का आरोप है जिस महिला का चयन किया गया है, वह उस वार्ड की निवासी नहीं है, बल्कि वो उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, जिसकी शादी भी दूसरे वार्ड में हुई है, बावजूद इसके आशा कार्यकर्ता के रूप में उसकी भर्ती कर दी गई है.
वहीं अन्य आवेदकों का कहना है कि पैसे का लेनदेन करके यह भर्ती की गई है, जो नियम विरुद्ध है. वहीं जिम्मेदार इस पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. अब देखना होगा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.