पन्ना। मदर टेरेसा हॉस्पिटल की स्टॉफ नर्सेस ने एक डॉक्टर के खिलाफ SP कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की है और डॉक्टर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. स्टाफ नर्सेस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं. नर्सेस ने एसपी ऑफिस आने पहले डॉक्टर के घर पहुंचकर हंगामा भी किया.
अस्पताल के स्टाफ ने आरोप लगाया है कि हॉस्पिटल से एक डॉक्टर को निकाल दिया था, जिसके बाद से डॉक्टर लगातार हॉस्पिटल के स्टॉफ और नर्सेस को प्रताड़ित करता है और फर्जी शिकायत कर दबाव बनाने की कोशिश करता है. इतना ही नहीं नर्सों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि डॉक्टर ने उन्हें अश्लील मैसेज किए हैं.
पूरे मामले पर SP का कहना है कि नर्सों की डॉक्टर के खिलाफ शिकायत को दर्ज कर लिया गया है, अंजान नंबर के कुछ मैसेज भी दिखाए गए हैं. फिलहाल मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.