पन्ना। एक ओर जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार कोशिशे कर रही है, लाखों- करोड़ों रुपए बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए खर्च कर रही है. वहीं गुन्नौर तहसील के शासकीय माध्यमिक शाला सेलहा में स्कूल के समय पर शिक्षक सोते नजर आए. वहीं बच्चे सड़क पर घूमते दिखे. शिक्षक के इस रवैये से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
स्कूल की छात्राएं भी है, लेकिन जो शौचालय बच्चों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, उनमें ताला लगा रहता है, जिसके कारण बच्चों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. वहीं इस पूरे मामले में जब जिम्मेदारों से बात की गई तो हमेशा की तरह मामले से अपना पल्ला झाड़ लेते है, और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर देते है.