पन्ना। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने पवई थाना के सभी थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कोरोना व्यवस्थाओं कि चर्चा की है. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए.
'मास्क को हमेशा पहने रहें'
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य का हालचाल भी जाना. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कई अहम टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए खूद को स्वच्छ रखें, मास्क पहने रहें. हमेशा सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें और काढ़ा भी पीते रहें. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया.
कोरोना से पति की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पायी पत्नी, की आत्महत्या
इस मौके पर एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव, थाना प्रभारी एस. पी शुक्ला सहित पवई थाने का कई समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें.