पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्णावती में 77 गाइडों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई. टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को सही जानकारी दी जा सके, इसके लिये गाइडों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई. वर्तमान में टाइगर रिजर्व में बाघों को देखने लिये बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं. जिन्हें गाइडों द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व और वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी जाती है.
साल 2009 में बाघ विहिन हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुर्नस्थापना कार्यक्रम के बाद टाइगरों की संख्या में निरंतर वृद्वि हो रही है. जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व पूरे विश्व में बाघ की पुर्नस्थापना के लिये जाना जाने लगा. इस बार विषेश रूप से पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्णावती में ये ट्रेनिंग रखी गई थी. जिसमें एनजीओ और वन्यप्रणियों की जानकारी रखने वालों ने गाइडों को ट्रेनिंग दी. ताकि गाइड टाइगर रिइंटरोडक्शन का जो काम हुआ है, उसकी पर्यटकों को सही से जानकारी दे सकें.
पन्ना टाइगर रिजर्व में जो भी पर्यटक आते हैं, वे विशेष रूप से पन्ना टाइगर रिजर्व और वन्यजीवों के बारे में जानकारी लेने में रूचि रखते हैं. इसके साथ गाइडों को पन्ना टाइगर में जो नेचुरल सुंदरता के स्थान हैं, उनके बारे में भी बताया गया.