पन्ना। जिले के गुन्नौर में विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीएम और तहसीलदार ने तहसील कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार तहसील परिसर गुन्नौर में एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा और नायब तहसीलदार आकाश नीरज ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और संरक्षित रखने की बात कही.
साथ ही ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संदेश दिया. इस दौरान तहसील परिसर गुन्नौर के सभी आला अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.