पन्ना। जिले में लगातार मिल रही अवैध रेत उत्खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेत माफियाओं पर कार्रावाई की गई. जिसमें खनन माफियाओं पर 27 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. निरीक्षण के दौरान निजी भूमियों पर अवैध रेत उत्खनन के 7 मामले दर्ज किए गए थे. खनिज निरीक्षण पन्ना के प्रतिवेदन एवं मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर ये सातों मामलों में जुर्माना लगाया गया है.
जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अजयगढ़ SDM ने निजी भूमियों पर हो रहे अवैध उत्खनन के 7 मामलों में खनन माफियाओं पर 27 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. SDM अजयगढ़ का ये जुर्माना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले ही सातों आवेदकों को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया था, लेकिन कोई लिखित साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण SDM ने उन पर अर्थदंड का आदेश पारित किया. सभी सात मामलों में SDM ने RRC तैयार कर नए तहसीलदार को वसूली करने के निर्देश दिए हैं.
इस पूरे मामले में SDM अजयगढ़ एसके गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर पन्ना के दिशा निर्देश में उनके और उनके अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों ने अवैध उत्खनन रोकने के लिए छापामार कार्रवाई की है. लेकिन अधिकारियों के वाहन की सूचना जगह-जगह खनन कारोबारियों के गुप्त चार पहले ही दे देते हैं. जिससे मशीनरी जप्त करने में परेशानी आ रही है. इसलिए अब रेत उत्खनन स्थल पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. ताकि रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लग सके.