पन्ना। गुनौर में 'रोको टोको' अभियान के तहत प्रशासन ने नगर भ्रमण कर व्यापारियों एवं दुकानदारों को कोरोना से जागरुक रहने की हिदायत दी. पन्ना जिले में पुलिस व संकल्प चाइल्ड लाइन टीम ने शहर में कोरोना जैसी महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा जो लोग मास्क नहीं लगाये उन बच्चों व लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं.
इस अभियान के दौरान चाइल्ड लाइन की टीम लोगों को कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूक कर रही है. लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए निरंतर साबुन से हाथ धोने व मास्क लगाएं एवं बूढ़े-बुजुर्ग व बच्चों को घर से बाहर ना निकालें इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रही है.