पन्ना। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं. आए दिन चोर सूने घरों को निशाना बना कर लोगों की गाढ़ी कमाई को चुरा रहे है. ऐसा ही मामला सलेहा थाना अंतर्गत देखने को मिला, जहां पर एक आभूषण की दुकान में चोरों ने धाबा बोल दिया और हजारों रुपये के सोने एवं चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. सुबह जब दुकानदार ने दुकाने के ताले टूटे देखे और दुकान में रखा सामान खाली देखा, तो तत्काल उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
हालांकि चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. बतादें की सलेहा थाना अंतर्गत विगत दिनों आयुष आभूषण केंद्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दुकान में रखा पचास हजार रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गये. लेकिन जब दुकानदार ने कुछ दिनों बाद दुकान खोली तो दुकानदार के होश ही उड़ गए. दुकान में रखा सोने एवं चांदी का सामान गायब था. मामले की जानकारी लगने के बाद सलेहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.