ETV Bharat / state

दलदल में तब्दील हुई कच्ची सड़क, ग्रामीणों का चलना हुआ दूभर

विकास के दौर में आज भी ग्रामीण क्षेत्र, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ऐसी ही दो ग्राम पंचायत पन्ना जिले के गुनौर जनपद पंचायत की हैं, बरहा खुर्द और नैगवा मजरा, दोनों गांवों का संपर्क मार्ग बारिश के दौरान दलदल में तब्दील हो जाता है.

Panna
Panna
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 12:53 PM IST

पन्ना। जिले के गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोट के अंतर्गत आने वाले गांव बरहा खुर्द में पक्की सड़क ना होने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बरसात शुरू होते ही, इस गांव में कच्ची सड़क की हालात बद से बदतर हो जाती है. सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ होता है, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इस गांव में लगभग 500 से 600 लोगों की आबादी है.

Panna
सड़कों की हालत

यह गांव जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आता है. ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने आज तक इस गांव की सुध नहीं ली, बरहा खुर्द के लोगों का कहना है कि, हमारे यहां बस्तियों में भी रोड दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिससे आए दिनों इस गांव की औरतें एवं बच्चे गिरते रहते हैं. बरहा खुर्द के लोगों ने सरपंच सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, अगर कोई बीमार हो जाता है तो, भारी बरसात में चारपाई का ही सहारा लेना पड़ता है. जिससे चार लोग के सहारे बीमार को सिमरी तक लेकर आना पड़ता है.

Panna
लोगों को होती है परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि, सभी गांव वालों ने स्वयं जिले के मुखिया कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया था, लेकिन आज तक इस गांव की रोड सिर्फ गड्ढों में ही तब्दील नजर आ रही है. बरहा खुर्द के लोगों ने गुनौर विधानसभा के विधायक से भी इस विषय पर चर्चा की थी, लेकिन आज दिनांक तक न तो रोड बनी, न ही इसे देखने कोई आया.

Panna
नहीं बन रहा पक्का मार्ग

ग्राम पंचायत नैगवा मजरा में भी सड़क के यही हाल

जिले की पिछड़ी तहसील गुनौर के ग्राम पंचायत भिटारी के ग्राम नैगवा मजरा मगरेला कला का भी यही हाल है, संपर्क मार्ग बारिश के मौसम में कीचड़ से भर जाता है. ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस गांव की आबादी 200 से 300 की है, जिसमें लोगों को मुख्य मार्ग तक जाने के लिए बारिश के दिनों में संघर्ष करना पड़ता है.

पन्ना। जिले के गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोट के अंतर्गत आने वाले गांव बरहा खुर्द में पक्की सड़क ना होने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बरसात शुरू होते ही, इस गांव में कच्ची सड़क की हालात बद से बदतर हो जाती है. सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ होता है, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इस गांव में लगभग 500 से 600 लोगों की आबादी है.

Panna
सड़कों की हालत

यह गांव जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आता है. ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने आज तक इस गांव की सुध नहीं ली, बरहा खुर्द के लोगों का कहना है कि, हमारे यहां बस्तियों में भी रोड दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिससे आए दिनों इस गांव की औरतें एवं बच्चे गिरते रहते हैं. बरहा खुर्द के लोगों ने सरपंच सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, अगर कोई बीमार हो जाता है तो, भारी बरसात में चारपाई का ही सहारा लेना पड़ता है. जिससे चार लोग के सहारे बीमार को सिमरी तक लेकर आना पड़ता है.

Panna
लोगों को होती है परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि, सभी गांव वालों ने स्वयं जिले के मुखिया कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया था, लेकिन आज तक इस गांव की रोड सिर्फ गड्ढों में ही तब्दील नजर आ रही है. बरहा खुर्द के लोगों ने गुनौर विधानसभा के विधायक से भी इस विषय पर चर्चा की थी, लेकिन आज दिनांक तक न तो रोड बनी, न ही इसे देखने कोई आया.

Panna
नहीं बन रहा पक्का मार्ग

ग्राम पंचायत नैगवा मजरा में भी सड़क के यही हाल

जिले की पिछड़ी तहसील गुनौर के ग्राम पंचायत भिटारी के ग्राम नैगवा मजरा मगरेला कला का भी यही हाल है, संपर्क मार्ग बारिश के मौसम में कीचड़ से भर जाता है. ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस गांव की आबादी 200 से 300 की है, जिसमें लोगों को मुख्य मार्ग तक जाने के लिए बारिश के दिनों में संघर्ष करना पड़ता है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.