पन्ना। पन्ना में श्री राम जन्मोत्सव हमेशा ही बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते लॉकडॉउन होने की वजह से श्रीराम जन्मोत्सव पर मंदिर में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मंदिर के पुजारी और राजघराने के सदस्यों की उपस्थिति में ही भगवान की पूजा-अर्चना की गई. लोगों से घर पर ही रामलला का जन्म उत्सव मनाने की अपील की गई है.
हालांकि राम जन्मोत्सव समिति ने धार्मिक नगरी पन्ना में राम जन्म उत्सव की तैयारी इस साल भी जोर-शोर से कर रखी हैं और श्री रामलला का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लेकिन राम जन्मोत्सव में कुछ खास ही लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर शामिल हुए. जिसमें पन्ना राजघराने के महाराज सहित कुछ खास गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए. इस अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है.
वहीं मंदिर समिति के द्वारा लोगों से घर पर ही रामलला का जन्म उत्सव मनाने की अपील की गई है. पन्ना में सभी लोगों के द्वारा शाम होते ही अपने घरों में राम जन्म उत्सव पर दीपक जलाए जाएंगे और घर घर ध्वज भी फहराया गया है. जिसे राम जन्म उत्सव हर्ष उल्लास माना जाएगा.