पन्ना। पवई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी के बेटे द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर विधायक ने सफाई देते हुए अपने बेटे महेंद्र लोधी को बेगुनाह बताया है. प्रहलाद लोधी ने वीडियो में लगाए जा रहे आरोपी को बेबुनियाद करार देते हुए, इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है, उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि इसके पीछे कांग्रेस के लोगों का हाथ है.
विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा कि कुछ रोज पहले हरदुआ खमरिया पुलिस चौकी पर दंगा किया था, इस मामले में वीडियो में आरोप लगा रहा व्यक्ति मुख्य आरोपी है, वह खमरिया पुलिस चौकी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए उन पर आरोप लगा रहा है. प्रहलाद लोधी ने कहा कि उनका बेटा भोपाल में इलाज करवा रहा है, इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है.
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में हरदुआ चौकी हंगामा में शामिल व्यक्ति ने विधायक पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाया है और सीधे तौर पर उसका नाम लेकर कहा है कि, महेंद्र अपने कई साथियों के साथ आया था और उसके साथ मारपीट की. वीडियो में व्यक्ति यह भी कहता दिख रहा है कि उसे नहीं पता उसके साथ मारपीट क्यों की गई है.
नोटः- अभी तक पुलिस ने वायरल वीडियो में लगे आरोपों पर कुछ नहीं बोला है. ईटीवी भारत किसी भी तरह के वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है
क्या है हरदुआ चौकी मामला
एक्सीडेंट में एक युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने हरदुआ खमरिया पुलिस चौकी पर भीड़ ने हमला कर एक्सीडेंट के दो आरोपियों को बाहर निकाल जमकर पिटाई कर दी थी. गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की थी. घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.