पन्ना। पवई में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश त्रिपाठी का ट्रांसफर हो जाने के बाद 25 दिनों तक नए ब्रांच मैनेजर की पदस्थापना नहीं हुई है. जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के सैकड़ों गांव से हजारों लोग बैंक पहुंचते हैं और अपने काम के लिए कई बार चक्कर काटने के बाद भी उनका काम नहीं हो रहा है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
शाखा प्रबंधक के ना होने से बैंक के कार्य भी अधूरे पड़े हैं, इस दौरान लोगों को बैंक में भुगतान, जमा और नवीन किसान क्रेडिट कार्ड, समायोजन, बैंक की अन्य सुविधाओं का लाभ लेने में परेशानी हो रही है. खाता खुलवाने, पेंशन भुगतान आदि का काम न हो पाने से ग्राहकों में आक्रोश पनप रहा है. भारतीय स्टेट बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण करते हुए नवागत ब्रांच मैनेजर की पदस्थापना करनी चाहिए. ताकि भारतीय स्टेट बैंक की समस्त गतिविधियों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन होने लगे.