पन्ना। समूचा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लेकिन तमाम समझाइश के बाद भी पन्ना में लोग इस महामारी के खतरे को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती रहीं. हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को बाजार से तुंरत हटवाया और दुकानों का बंद करवा दिया गया.
![Police closed shops after gathering of public at place in panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-pnn-01-bhidkokhadeda-pkg-mpc10096_28042020132152_2804f_1588060312_992.jpg)
नगर के नए बस स्टैंड बाजार गली में मंगलवार सुबह से इस कदर भीड़ उमड़ी की, अस्पताल जाने के लिए निर्देशों का पालन कर रहे लोगों को दवा खरीदना मुश्किल हो गया. सूचना पाते ही तहसीलदार अवंतिका तिवारी व थाना प्रभारी अमानगंज राकेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया. भीड़ वाले इलाकों की दुकानों को बंद कराया गया और सभी को सोशल डिस्टेंस में रहने की हिदायत दी गई.
लाउडस्पीकर से बोलते हुए तहसीलदार ने भीड़ को हिदायत देते हुए कहा कि, 'इस महामारी का मजाक ना बनाएं, बेवजह सड़कों पर आकर भीड़ न जुटाए शासन प्रशासन निर्देशन की अनदेखी न करें , जरूरी सामान के लिए ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निकलें. इस महामारी के समय अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें.'