पन्ना। हीरों की नगरी, झीलों और मंदिरों से सुसज्जित पन्ना को मिनी स्मार्ट सिटी चुना गया है. जिसका काम रफ्तार से शुरू होने वाला है. प्रशासन ने शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू करते हुए, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों के साथ नगर भ्रमण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और अन्य सुविधाओं के लिए जरूरी निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि मिनी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पन्ना के सभी मुख्य चौराहों और मंदिरों के आस-पास से अतिक्रमणों को हटाया जाएगा. इसके साथ ही सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. और सड़कों को सीसी रोड में कन्वर्ट किया जाएगा. इसके अलावा मुख्य चौराहों में हाई मार्स लाइट लगाई जाएगी.
कलेक्टर ने मंदिर के आस-पास बने अतिक्रमणों को हटाने का आदेश दिया है. साथ ही आम नागरिकों से शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया है, ताकि मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े.