पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघिन अपनी अंदरूनी चोट के कारण पिछले कई दिनों से लंगड़ाते हुए चल रही है. करीब डेढ़ साल की यह बाघिन कैसे और कब चोटिल हुई, फिलहाल इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है. हाल ही में पर्यटकों ने जुड़ी नाले के पास इस जख्मी बाघिन को देखा, और उसकी तस्वीर लेने के साथ-साथ वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में बाघिन स्पष्ट रूप से लंगड़ा कर चलते हुए नजर आ रही है. यह बाघिन अभी अपनी मां पी-151 के साथ ही रहती है. क्षेत्र संचालक का कहना है कि मामला प्रबंधन की जानकारी में है. जख्मी बाघिन को निगरानी में लेकर इलाज भी किया जा रहा है. पहले की तुलना में स्थिति अब काफी बेहतर है. बाघिन को चोट कब और कैसे लगी यह अज्ञात है लेकिन चोट अंदरूनी है.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ का कार्यकर्ताओं को संदेश, बीजेपी नोटों की सरकार
पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि बाघिन की करीब उम्र 17 महीने है, और वह अपनी मां के साथ रहती है इसलिए उसे ट्रेंकुलाइज नहीं किया गया है और डॉट के जरिए इंजेक्शन दिया गया है. बाघिन की निरंतर निगरानी की जा रही है. यदि जरूरी हुई, तो फिर ट्रेंकुलाइज करके स्थिति का जायजा लेकर उपचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव विधायकों के मरने पर नहीं, बल्कि जमीर के मरने से हो रहा है: प्रमोद कृष्णम
पन्ना टाइगर रिजर्व में पिछले 9 महीने से लगभग 5 बाघों के शिकार के मामले सामने आ चुके हैं, जिस वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अभी बाघिन के घायल होने की स्थिति को स्पष्ट नहीं किया है.